Pages

Saturday, July 23, 2016

Daily Updated Current Affairs For Government Jobs Preparation July 2016

1. India has ranked 110 out of 149 nations in achieving the Sustainable Development Goals. This index is topped by Sweden.

भारत सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) प्राप्त करने के मामले में पीछे है और इस सूचकांक में वह 149 देशों में 110वें स्थान पर है जबकि स्वीडन को शीर्ष स्थान हासिल हुआ।

2. Federal Bank signed an agreement with Reliance Jio Money for one-click payment service. Reliance Jio money is a wallet application that will be launched soon for mobile devices where Federal bank will enable a direct payment option for its customers.

फेडरल बैंक ने वन-क्लिक भुगतान सेवा के लिए रिलायंस जियो मनी से गड़जोड़ किया। रिलायंस जियो मनी एक मोबाइल वालेट सुविधा है जिसे शीघ्र ही मोबाइल के लिए पेश किया जाएगा। फेडरल बैंक इसमें अपने ग्राहकों के लिए सीधे भुतगान की सुविधा देगा।

3. Public Sector Company NHPC entered into a pact with Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL) for undertaking hydro power projects in overseas markets.

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी ने विदेशी बाजारों में पनबिजली परियोजनाएं लेने के लिये भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भेल) के साथ समझौता किया है।

4. Prime Minister Narendra Modi and his Bangladesh counterpart Sheikh Hasina have jointly inaugurated the second Integrated Check Post along the Benapole-Petrapole part of India – Bangladesh border.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मिलकर भारत बांग्लादेश के बीच दूसरे इंटिग्रेटेड चेकपोस्ट का उद्घाटन किया।

5. Former French cyclist Dominique Arnaud died. He was 60.

फ्रांस के पूर्व साइकिल चालक डोमिनिक आनॉर्ड का निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे।

6. In a bid to supply filtered drinking water to residents, Maruti Suzuki India Limited (MSIL) launched a community safe drinking water project as part of its corporate social responsibility (CSR) initiative and inaugurated Gurgaon’s first water ATM in Kasan village.

गुड़गांव निवासियों को फिल्टर किया हुआ पेयजल प्रदान करने के प्रयास के तहत मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने अपनी कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत सामुदायिक सुरक्षित पेयजल परियोजना शुरू की और कासन गांव में गुड़गांव के पहले वाटर एटीएम का उद्घाटन किया।

7. Indian Test Captain Virat Kohli became the first Indian to register a hundred in the Caribbean in Tests against West Indies by scoring unbeaten 143 runs in first match innings. Kohli became the 19th Indian batsman to score 3000 runs or more in Tests during this innings.

भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन नाबाद 143 रन की पारी के दौरान कैरेबियाई सरजमीं पर अपनी पहली ही पारी में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। कोहली अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 3000 या इससे अधिक रन बनाने वाले 19वें भारतीय बल्लेबाज बने।

8. India’s ODI and T20 skipper Mahendra Singh Dhoni has been named as the face and brand ambassador of the Craig McDermott International Cricket Academy (CMICA), a leading state of the art private cricket and educational sports academy in Australia.

भारत के टी20 और वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रेग मैकडरमोट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का ब्रांड दूत चुना गया है जो ऑस्ट्रेलिया में अत्याधुनिक निजी क्रिकेट और शैक्षणिक खेल अकादमी है।

9. Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone for the revival of a sick fertilizer plant and setting up of an All India Institute of Medical Science (AIIMS) in Gorakhpur.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में एक उर्वरक संयंत्र के पुनरद्धार और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना के लिए शिलान्यास किया।

10. Delhi University Hindi professor, Gopeshwar Singh has been chosen for the ‘Dr. Ramvilas Sharma Alochna Award’ for the year 2015.

दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर गोपेश्वर सिंह को ‘डॉ रामविलास शर्मा आलोचना सम्मान 2015’ पुरस्कार के लिए चुना गया।

No comments: