Updated Current Affairs For Government Jobs Preparation August 2016 - 2017 - English and Hindi
1. China launched a new high-resolution Synthetic Aperture Radar (SAR) imaging satellite. The satellite will send accurate and clear pictures of earth. The satellite is capable of taking pictures of detailed scenarios of specific areas.
चीन ने एक नया और उच्च क्षमता वाला सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर) इमेजिंग उपग्रह लांच किया है। यह उपग्रह धरती की सटीक और स्पष्ट तस्वीरें भेजेगा। यह उपग्रह विशेष क्षेत्रों के विस्तृत परिदृश्य की तस्वीरें लेने में सक्षम है।
2. Dinesh Kumar Khara was appointed Managing Director of State Bank of India (SBI).He is presently working as MD and Chief Executive Officer of SBI Funds Management Pvt Ltd.
दिनेश कुमार खारा को भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वह फिलहाल एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट प्राइवेट लि. के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं।
3. According to the Brand Finance survey ‘Top 500 US Brands’, IT services company Tata Consultancy Services has been ranked as the 58th most valuable US brand.
ब्रांड फाइनैंस के सर्वे ‘टॉप 500 यूएस ब्रांड्स ‘ के अनुसार आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (टीसीएस) अमेरिका के अग्रणी ब्रांडों की सूची में 58वें पायदान पर है।
4. Pawan Kumar Bajaj and Ravindra Prabhakar Marathe were appointed as Managing Director (MD) and Chief Executive Officer (CEO) of United Bank of India and Bank of Maharashtra respectively.
पवन कुमार बजाज तथा रवीन्द्र प्रभाकर मराठे को क्रमश: यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया तथा बैंक आफ महाराष्ट्र का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया।
5. Tata Chemicals announced the sale of its urea business to Yara Fertilisers India Private Ltd of Norway for Rs 2,670 crore.
टाटा केमिकल्स ने अपना यूरिया कारोबार नार्वे की यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 2,670 करोड़ रपए में बेचने की घोषणा की।
6. Export-Import Bank of India (Exim Bank) gave an additional line of credit (LoC) of USD 23.50 million to Malawi for construction of a new water supply management from Likhubula River in Mulanje to Blantyre.
भारतीय निर्यात और आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने मलावी को 2.35 करोड़ डालर की अतिरिक्त ऋण सहायता दी। यह सहायता मुलांजे स्थित लिखुबुला नदी से ब्लांटायर के बीच नई जल आपूर्ति प्रबंधन व्यवस्था के निर्माण के लिये है।
7. World’s Largest Semiconductor Company Intel has acquired San Diego, California-based deep learning startup Nervana Systems.
दुनिया की सबसे बडी सेमीकंडक्टर कंपनी इंटेल ने सैन डिएगो, कैलिफोर्निया स्थित गहन अध्ययन स्टार्टअप निरवाना सिस्टम का अधिग्रहण किया।
8. A mobile application “I Feel Safe” aimed at helping women to ensure their safety in the national capital was launched at Delhi University.
दिल्ली विश्वविद्यालय में एक मोबाइल ऐप ‘आई फील सेफ’ की शुरूआत की गई जिसका उद्देश्य महिलाओं को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करना है।
9. National Highways Authority of India (NHAI) signed a memorandum of understanding with IIT-Kharagpur for research project on Laboratory and Field investigations on Paneled Cement Concrete Pavements for Highways. The duration of the research project is 3 years.
एनएचएआई ने राजमार्गों के लिए पैनल सीमेंट कंक्रीट पेवमेंट पर प्रयोगशाला तथा फील्ड निरीक्षण पर अनुसंधान परियोजना के लिए आईआईटी खड़गपुर से समझौता किया। यह अनुसंधान परियोजना तीन वर्षों की है।
10. Ventura Business Solutions introduced India’s first Smart endoscopy technology, G-EYE endoscope in a strategic partnership with Israel based, Smart Medical Systems.
वेंचुरा बिज़नस साल्यूशंस ने इस्राइल की कंपनी स्मार्ट मेडिकल सिस्टम्स के साथ गठजोड़ करते हुए भातर में स्मार्ट जी-आई एंडोस्कोप टेक्नोलाजी भारत में पेश की है।
11. Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) and Manipur government have joined hands to provide improved hospitality and tourism services to their customers by making joint use of their capabilities and facilities.
रेलवे केटरिंग एण्ड टुरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) और मणिपुर सरकार ने अपनी क्षमताओं और सुविधाओं का संयुक्त रूप से उपयोग कर ग्राहकों को अच्छी मेजबानी और पर्यटन सेवाएं मुहैया कराने के लिए समझोता किया।
12. Reserve Bank (RBI) has kept the main interest rates unchanged in its third bi-monthly monetary policy review of the current financial year 2016-17.
रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा मुख्य ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा।
13. HDFC’s Board approved the merger of Max Life and Max Financial Services with its insurance arm HDFC Standard Life Insurance Company. After the merger, it will be the country’s biggest private sector life insurer.
एचडीएफसी के निदेशक मंडल ने मैक्स लाइफ तथा मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के अपनी बीमा कंपनी एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दी। विलय होने के बाद इकाई निजी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी होगी।
14. BJP senior leader and Chairperson of Estimates Committee Murli Manohar Joshi released a book titled ‘The Indian Parliament – Beyond the Seal and Signature of Democracy’ in Parliament Annexe building. The book is penned by Devender Singh, Additional Secretary, Lok Sabha Secretariat.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने ‘द इंडियन पार्लियामेंट-बियांड द सील एंड सिग्नेचर ऑफ डेमोक्रेसी’ नामक पुस्तक का संसद के एनेक्सी भवन में विमोचन किया। यह पुस्तक लोकसभा में अपर सचिव देवेंद्र सिंह द्वारा लिखी गयी है।
15. Former chief minister of Arunachal Pradesh, Kalikho Pul died. He was 46.
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का निधन हो गया। वह 46 वर्ष के थे।
16. K M Hanumantharayappa assumed charge as the new Chairman of the Central Silk Board. His tenure will be of three years.
के एम हनुमंथरायप्पा केंद्रीय रेशम बोर्ड के चेयरमैन का पदभार संभाला है। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा।
17. England pacer James Anderson has reclaimed the number-one ranking from India’s Ravichandran Ashwin in the ICC Player Rankings for Test Bowlers.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के रविचंद्रन अश्विन को हटाकर दोबारा पहला स्थान हासिल किया।
18. Mahindra Intertrade limited signed a joint venture agreement with public sector MSTC Limited with an objective to set up the country’s first auto shredding and vehicle recycling unit. This plant will start in early 2018.
महिन्द्रा इंटरट्रेड लिमिटेड ने सर्वाजनिक क्षेत्र की एमएसटीसी लिमिटेड के साथ वाहनों की रिसाइकलिंग के लिए देश का पहला संयंत्र बनाने के उद्देश्य से करार किया है। यह संयंत्र वर्ष 2018 के आरंभ में शुरू हो जाएगा।
19. Veteran South-Indian actress Jyothi Lakshmi died. She was 63.
मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ज्योति लक्ष्मी का निधन हो गया। वह 63 वर्ष की थीं।
20. The country’s largest power producer NTPC Ltd has tied up with Commonwealth Scientific and Industrial Research Organisation (CSIRO) of Australia for developing technologies that reduce the carbon emissions.
देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने कार्बन उत्सर्जन कम करने वाली प्रौद्योगिकी विकास के लिए ऑस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (सीएसआईआरओ) के साथ करार किया है।
21. The Prime Minister, Narendra Modi, launched Mission ‘Bhagiratha’ at Komatibanda Village, Gajwel, in Medak District of Telangana. The scheme has been launched by the State Government with an objective to provide safe drinking water to all.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मेडक जिले के गजवेल स्थित कोमातीबंडा गांव में मिशन ‘भगीरथ’ का शुभारंभ किया। राज्य सरकार द्वारा यह योजना सभी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
22. Dubagunta Rosamma, the woman who led the famous anti-liquor movement in united Andhra Pradesh in early 1990s, died. She was 93.
संयुक्त आंध्र प्रदेश में शराब रोधी आंदोलन की अगुवा रहीं दुबागंता रोसम्मा का निधन हो गया। वह 93 वर्ष की थीं।
23. Grandmaster and former world junior champion Abhijeet Gupta won the Commonwealth Chess Championship title in Colombo, Sri Lanka.
ग्रैंडमास्टर और पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन अभिजीत गुप्ता ने श्रीलंका के कोलंबो में राष्ट्रमंडल शतरंज चैम्पियनशिप खिताब जीता।
24. Odisha’s capital Bhubaneswar will host the men’s hockey World Cup, 2018 and Hockey World League (HWL) to be held in 2017.
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर 2018 में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप और 2017 में होने वाली हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल्स की मेजबानी करेगा।
25. Indian gymnast Dipa Karmakar scripted history as she became the first Indian to make the cut for the individual vault finals in her debut Olympic Games. Deepa became the first Indian to Qualify for the finals after finishing 8th in the qualifying round.
पहली बार ओलंपिक खेलों में भाग ले रही जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने व्यक्तिगत वॉल्ट फाइनल में जगह बनाकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रच दिया। आठवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाली दीपा यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय हैं।
26. Star American Swimmer Michael Phelps maintained his supremacy in 4×100 freestyle relay by making a new record and winning a gold medal for his country. This is his 19th gold medal in Olympics.
स्टार अमेरिकी तैराक माइकल फेलप्स ने तरणताल में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए तैराकी के चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में नया रिकार्ड कायम करते हुए अपने देश को स्वर्ण पदक दिलाया। ओलंपिक में यह उनका 19वां स्वर्ण पदक है।
27. Union HRD Minister, Prakash Javadekar inaugurated IIT Raipur in Chhattisgarh at the campus of Government Engineering College, Raipur.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन किया।
28. Australian surfing champion Bernard Farrelly died. He was 71.
ऑस्ट्रेलियन सर्फिंग चैंपियन बर्नार्ड फर्रेली का निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे।
29. Telangana Irrigation Department signed a memorandum of understanding with the Indian Space Research Organisation for setting up a Telangana Water Resources Information System (TWRIS).
तेलंगाना सिंचाई विभाग ने तेलंगाना जल संसाधन सूचना प्रणाली (टीडब्ल्यूआरआईएस) विकसित करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
30. Swedish swimmer Sarah Sjostrom won the women’s 100 metres butterfly at the Rio Olympics.
स्वीडन की तैराक सारा सजोस्ट्रॉम ने रियो ओलम्पिक में तैराकी स्पर्धा के 100 मीटर बटरफ्लाई वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
31. India is 4rth riskiest place to do business according to London based risk analysis firm Verisk Maplecroft among the list of 198 counties.
लंदन आधारित जोखिम विश्लेषण फर्म वेरिस्क मप्लेक्रोफ्ट के अनुसार, व्यापार करने के लिए, 198 राष्ट्रों की सूची में,भारत विश्व का चौथा सबसे खतरनाक स्थान है ।
32. Vietnam posts that it has the 2nd fastest GDP growth rate per capita in the world since the 1990s behind only china.
1990 के दशक के बाद से ही वियतनाम, जीडीपी विकास दर प्रति व्यक्ति की तीव्र वृद्धि के मामले में चीन के बाद विश्व का दूसरा सबसे अधिक वृद्धि करने वाला राष्ट्र है।
33. Mining & Energy group Vedanta Resources aims to complete its merger with oil & gas explorers Cairn India early next year.
खनन और ऊर्जा समूह वेदांता रिसोर्सेज अगले वर्ष के प्रारम्भ में ही तेल एवं गैस खोजकर्ता केयर्न इंडिया के साथ अपने विलय को पूर्ण करेगा है।
34. Vietnam’s Xuan Vinh Hoang clinched the Gold in event of 10 mt Air pistol.
वियतनाम के जुआन विन्ह होआंग ने 10 मीट्रिक टन एयर पिस्टल की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता|
35. Mr Vijay Rupani has been sworn in as the new Chief Minister of Gujarat.
विजय रूपाणी ने गुजरात के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
36. Shri Prakash Javadekar inaugurates Indian Institute of Technology at Jammu.
श्री प्रकाश जावड़ेकर ने जम्मू में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन किया।
37. The Union Ministry of Textiles marked the second National Handloom Day with a series of events in the Prime Minister’s constituency during which weavers were awarded and a number of MoUs were inked in the presence of Union Minister Smriti Irani.
केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने दूसरा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी में बुनकरों को पुरस्कृत किया गया और कई एमओयू :सहमति पत्र: पर दस्तखत किये गये।
38. “Swaksh Survekshan” of 500 cities launched by Shri Venkaih Naidu.
श्री वेंकैया नायडू द्वारा 500 चुनिन्दा शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू किया गया।
39. Jitu Rai finished a lowely 8th in the mens 10 mt Air Pistol final at Rio Olympics 2016.
रियो ओलंपिक 2016 में पुरुषों की 10 मीट्रिक टन एयर पिस्टल के फाइनल में, भारतीय शूटर जीतू राय ने निचला आठवां स्थान प्राप्त किया।
40. Virginia Thrasher, an American wins 1st Gold of Rio Olympics 2016.
अमेरिकी खिलाड़ी वर्जीनिया थ्रशेर, रियो ओलंपिक 2016 में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी बनी।
41. The board of Asian Development Bank has re-elected Takehiko Nakao as the President of the bank.
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के निदेशक मंडल ने ताकेहिको नकाओ को फिर से बैंक का अध्यक्ष चुना है।
42. Minister of Railways Shri Suresh Prabhu dedicated a “Rail Geet” (Railway Song) to the nation. This Geet has been composed by noted Music Director Shravan & has been sung by Udit Narayan and Kavita Krishnamurti.
रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने एक रेल गीत राष्ट्र को समर्पित किया। इस गीत की रचना मशहूर संगीत निर्देशक श्रवण ने की है और यह उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति द्वारा गाया गया हैं।
43. Minister of Communications Manoj Sinha unveiled the Commemorative Postage Stamps on Rio Olympic Games.
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने रियो ओलंपिक खेलों पर डाक टिकटों की स्मारिका जारी की।
44. Vijay Rupani will be the new Chief Minister of Gujarat and Nitin Patel will be the deputy chief minister.
विजय रूपानी गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे और नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया हैं।
45. Eminent Assamese litterateur Mahim Bora died. He was 92.
प्रख्यात असमिया साहित्यकार माहिम बोरा का निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।
46. The Union Government has launched a campaign MAA- Mother’s Absolute Affection in collaboration with the United Nations Children’s Fund (UNICEF) to promote breastfeeding and Bollywood Actress Madhuri Dixit has been appointed as the Ambassador for this campaign.
केन्द्र सरकार ने स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) के साथ मिलकर मदर्स एब्सोल्यूट अफेक्शन (मां) अभियान की शुरूआत की है, जिसका ब्रांड अंबेस्डर बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित को बनाया गया है।
47. For the first time ‘Olympic award’ has been started in Rio Olympics and legendary track and field athlete and Kenya Olympic Committee (KOC) President Kipchoge Keino became the first person to receive ‘Olympic Award’.
रियो ओलम्पिक में पहली बार ‘ओलम्पिक अवॉर्ड’ पुरस्कार की शुरुआत की गई और दिग्गज ट्रैक एंड फील्ड एथलीट तथा केन्या ओलम्पिक समिति (केओसी) के अध्यक्ष केपचोगे केइनो ‘ओलम्पिक अवार्ड’ पाने वाले पहले व्यक्ति बने।
48. Former RBI Deputy Governor Anand Sinha became the independent director of Private sector lender IDFC Bank.
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर आनंद सिन्हा निजी क्षेत्र के आईडीएफसी बैंक के स्वतंत्र निदेशक बने।
49. The International Olympic Committee (IOC) has elected two new vice presidents at its 129th session. Juan Antonio Samaranch Jr. of Spain and Ugur Erdener from Turkey have been chosen as the new Vice-Presidents.
अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने अपने 129वें अधिवेशन में दो नए उपाध्यक्षों का चयन किया है। स्पेन के जुआन एंटोनिओ सामारांच जूनियर और तुर्की के उगुर इर्डेनेर को उपाध्यक्ष चुना गया है।
50. China successfully launched its first mobile communications satellite ‘Tiantong-01’.
चीन ने मोबाइल दूरसंचार के लिए पहला उपग्रह ‘तिआनतोंग-01’ सफलतापूर्व लांच किया।
51. Ministry of Railways and Government of Chhattisgarh signed a Joint Venture Agreement for ‘Formation of Joint Venture Companies’.
रेल मंत्रालय और छत्तीसगढ़ की सरकार ने ‘संयुक्त उद्यम कंपनियों के गठन’ के लिए संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए।
52. Famous singer Shubha Mudgal will be awarded with the 23rd Rajiv Gandhi National Sadbhavana Award for her outstanding contribution towards the promotion of communal harmony, peace and goodwill.
विख्यात गायिका शुभा मुद्गल को 23वां राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। शुभा मुद्गल को यह पुरस्कार साम्प्रदायिक भाईचारा, शांति एवं सौहार्द को बढ़ावा देने में उनके अप्रतिम योगदान के लिए दिया जाएगा।
53. Retail Company Future Group has tied up with mobile payments and commerce platform Paytm to enable Paytm users to shop for Big Bazaar merchandise on the online marketplace.
खुदरा क्षेत्र के फ्यूचर समूह ने मोबाइल भुगतान एवं ई-वाणिज्य कंपनी पेटीएम के साथ समझौता किया है। इसके तहत फ्यूचर समूह पेटीएम के मंच का प्रयोग बिग बाजार के सामान को ऑनलाइन बेचने के लिए करेगा।
54. Noted sports promoter and founder chairperson of Reliance Foundation, Nita Ambani was elected as an individual member of International Olympic Committee. She is the first Indian woman to join the prestigious body which governs Olympic sports in the world.
प्रमुख खेल प्रमोटर और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्षा नीता अंबानी को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का सदस्य चुना गया। विश्व में ओलंपिक खेलों के संचालन करने वाली इस प्रतिष्ठित संस्था से जुड़ने वाली वह पहली भारतीय महिला है।
55. Tata Trusts signed an agreement with Gilead Sciences to explore collaboration to tackle the viral hepatitis in the country. Under the Memorandum of Understanding (MoU), Tata Trusts and Gilead will form a joint program committee to implement activities related to prevention, awareness and education, testing and treatment of viral hepatitis.
टाटा ट्रस्ट ने देश में वायरल हैपेटाइटिस से निपटने के लिए गिलेड साइंसेज के साथ सहयोग का करार किया है। सहमति ज्ञापन (एमओयू) के तहत टाटा ट्रस्ट और गिलेड एक संयुक्त कार्यक्रम समिति का गठन करेंगी। यह समिति वायरल हैपेटाइटिस से बचाव, जागरूकता, शिक्षा, परीक्षण और इलाज से संबंधित गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगी।
56. Five Indian-origin South Africans have been included in the top 100 youth figures list by South Africa’s top media group ‘Independent Media’.
दक्षिणी अफ्रीका के शीर्ष मीडिया समूह ‘इंडिपेंडेंट मीडिया’ की 100 युवाओं की सूची में भारतीय-मूल के पांच दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को शामिल किया गया हैं।
57. IBM unveiled a new enterprise mobility platform IBM MobileFirst for iOS Garage in India. IBM MobileFirst is a platform for building mobile apps for the enterprise.
आईबीएम ने भारत में आईओएस गैरेज के लिए एक नया उद्योग मोबिलिटी मंच आईबीएम मोबाइल फर्स्ट शुरू किया। आईबीएम मोबाइल फर्स्ट एक ऐसा मंच है जहां उद्योगों के लिए मोबाइल एप बनायी जाएंगी।
58. Patanjali Ayurveda Ltd will invest Rs 500-crore in Madhya Pradesh by setting up a food processing unit at Dhar district in the state.
पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड अपनी खाद्य प्रसंस्करण की यूनिट लगाकर मध्य प्रदेश के धार में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
59. According to the Swiss financial services major UBS, Indian economy is expected to clock a growth of 7.4 percent in the current fiscal year 2016-17. It was 7.6 per cent in 2015-16.
स्विट्जरलैंड की वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी यूबीएस के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2016-17 में 7.4 प्रतिशत रहेगी। 2015-16 में यह 7.6 प्रतिशत रही थी।
60. Government notified 4 percent inflation target (with a range of plus/minus 2 percent) for the next five years under the monetary policy framework agreement with the Reserve Bank.
सरकार ने अगले पांच साल के लिए मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत (दो प्रतिशत उपर या नीचे के दायरे में) रखने के लक्ष्य को अधिसूचित किया। रिजर्व बैंक के साथ मौद्रिक नीति रूपरेखा करार के तहत यह लक्ष्य तय किया गया है।
61. A very famous and long-time pending Goods and Services tax or GST Bill was passed in Rajya Sabha.
लंबे समय से अटके पड़े बहुचर्चित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को राज्यसभा में पारित कर दिया गया।
62. Nepal’s top Maoist leader Pushpa Kamal Dahal Prachanda became the Prime Minister of Nepal for the second time. He is the 39th Prime Minister of Nepal.
नेपाल के शीर्ष माओवादी नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड दूसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने। वह नेपाल के 39 वें प्रधानमंत्री हैं।
63. Reserve Bank of India Governor Raghuram Rajan launched a web portal “Sachet” to curb illegal collection of deposits.
भारतीय रिज़र्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने जमाओं के अवैध संग्रह पर अंकुश लगाने के लिए “सचेत” नामक एक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया।
64. Leading stock exchange BSE signed an agreement with Indian Institute of Technology (IIT) Kanpur for collaboration in the area of cyber security.
प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के साथ एक समझौता किया। इस समझौते के तहत दोनों पक्ष साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे।
65. World Economic Forum (WEF), will host its annual India Economic Summit in Delhi on October 6-7 which would be attended by over 500 business and political leaders including top policymakers and CEOs. This year’s meet will be convened under the theme, ‘Fostering an Inclusive India through Digital Transformation’.
विश्व आर्थिक मंच अपना वाषिर्क भारत आर्थिक सम्मेलन दिल्ली में छह-सात अक्तूबर को आयोजित करेगा। इस सम्मेलन में 500 से ज्यादा कारोबारी, राजनीतिज्ञ, शीर्ष नीति निर्माता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिस्सा लेंगे। इस साल बैठक की थीम ‘डिजिटल बदलाव के माध्यम से एक समावेशी भारत को प्रोत्साहन’ है।
66. Indian Government has signed a memorandum of understanding to import tur and other pulses from Mozambique over three years.
भारत सरकार ने तीन साल तक तूर और अन्य दलहनों का आयात करने के लिए मोजाम्बिक सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
67. Four Indian-origin persons have been named among America’s top wealth advisors in the Forbes 2016 ‘America’s Top Wealth Advisors’ list. 200 Advisors are included in this list of Forbes. Raj Sharma and Ash Chopra, both working in Merrill Lynch – Private Banking & Investment Group, have been ranked 17th and 129 respectively and Sonny Kothari of Merrill Lynch Wealth Management has been ranked 176, Raju Pathak of Morgan Stanley Wealth Management is placed at 184.
फोर्ब्स की ‘शीर्ष अमेरिकी संपत्ति सलाहकारों’ की साल 2016 की सूची में भारतीय मूल के चार व्यक्तियों का नाम अमेरिका के शीर्ष संपत्ति सलाहकारों में शामिल किया गया है। फोर्ब्स की इस सूची में 200 सलाहकार शामिल हैं। राज शर्मा और अश चोपड़ा 17वें और 129वें स्थान पर हैं ओर दोनों ही निजी बैंकिंग और निवेश समूह – मेरिल लिंच में काम करते हैं और मेरिल लिंच के ही सनी कोठारी 176वें स्थान पर हैं जबकि मार्गन स्टैनली वेल्थ मैनेजमेंट के राजू पाठक 184वें स्थान पर हैं।
68. Ahmed Zewail, the Egyptian-American scientist who won Nobel Chemistry Prize in 1999, died. He was 70.
वर्ष 1999 के नोबल केमिस्ट्री पुरस्कार विजेता मिस्र-अमेरिका के वैज्ञानिक अहमद ज़ेवेल का निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।
69. Five additional sports — baseball/softball, karate, skateboarding, sports climbing and surfing — have been recommended by the organizers of the Tokyo Olympics for inclusion at the 2020 Summer Games.
2020 के ग्रीष्मकालीन खेलों में शामिल करने के लिए टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों द्वारा पांच अतिरिक्त खेलों – बेसबॉल / सॉफ्टबॉल, कराटे, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग और सर्फिंग की सिफारिश की।
70. For the first time ever, a private company has permission to land on the moon. The U.S. government has officially approved the planned 2017 robotic lunar landing of Florida-based Moon Express.
पहली बार एक निजी कंपनी को चंद्रमा पर जाने की अनुमति मिली । अमरीकी सरकार ने आधिकारिक तौर पर 2017 रोबोट लूनर लैंडिंग योजना को मंजूरी दे दी है जो की फ्लोरिडा स्थित मून एक्सप्रेस की योजना है ।
No comments:
Post a Comment