Updated Current Affairs For Government Jobs Preparation- English - Hindi July 2016
1. Railways Minister Suresh Prabhu inaugurated the nation’s first Green Rail Corridor, a 114-km long Rameswaram-Manamadurai stretch in Tamil Nadu.
रेल मंत्रीसुरेश प्रभु ने तमिलनाडु में देश के पहले हरित ट्रेन गलियारे -114 किलोमीटर लंबे रामेश्वरम-मनमदुरै रेल खंड का उद्घाटन किया।
2. Nepal’s Prime Minister K P Oli resigned from his post.
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
3. China rolled out the world’s largest amphibious aircraft AG600 to fight forest fires and perform marine rescue missions.
चीन ने वन क्षेत्रों में लगी आग पर काबू पाने और समुद्री मिशनों के लिए काम करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा एम्फिबियस विमान ‘एजी600’ तैयार कर लिया।
4. Three-time world champion Lewis Hamilton won the Hungarian Grand Prix Formula One race.
तीन बार के विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने हंगरी ग्रांप्रि फॉर्मूला वन रेस जीती।
5. Bappi Lahiri, the renowned music director and singer, was conferred with West Bengal’s Mahanayak Samman by Chief Minister Mamata Banerjee.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रसिद्ध संगीत निर्देशक और गायक बप्पी लाहिड़ी को पश्चिम बंगाल के महानायक सम्मान से सम्मानित किया।
6. A. Kanyakumari, an outstanding and versatile violinist will be awarded with the Sangita Kalanidhi award of the Chennai Music Academy this year. Kanyakumari is the first woman violinist to get the award in the history of the Music Academy.
बहुमुखी वायलन वादक कुमारी ए. कन्याकुमारी को चेन्नै की संगीत अकादमी द्वारा प्रतिष्ठित संगीता कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। कन्याकुमारी इस संगीत अकादमी के इतिहास में यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला वायलिन वादक है।
7. Feliciano Lopez of Spain defeated Robin Haase of the Netherlands to win the 2016 Swiss Open Gstaad.
स्पेन के फेलिसियानो लोपेज ने डच खिलाड़ी रोबिन हासे को फाइनल मुकाबले में हराकर स्विस ओपन गेस्टाड टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।
8. SBI has engaged Indian Oil Corporation’s Kisan Seva Kendras as banking correspondents to extend banking facilities to farmers across the country. Indian Oil Corporation (IOC) has set up 6,500 KSKs in rural and remote areas.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) देश भर में किसानों को बैंक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) के किसान सेवा केंद्रों का उपयोग बैंक प्रतिनिधि के रूप में करेगा। आईओसी ने ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में 6,500 किसान सेवा केंद्र स्थापित किया है।
9. Chairman and Director Tetsuya Takano of Ricoh India has resigned from the company. The company has appointed Ian Peter Winham as its Director/Chairman with immediate effect.
रिको इंडिया के चेयरमैन व निदेशक तेतसुआ नाकानो ने कंपनी से इस्तीफा दिया। कंपनी ने इयान पीटर विन्हाम को तुरंत प्रभाव से निदेशक/चेयरमैन नियुक्त किया है।
10. L&T Finance Holdings has promoted Dinanath Dubhashi as managing director with effect while CMD Y M Deosthalee will continue to serve as its chairman.
एलएंडटी फिनांस होल्डिंग्स ने दीनानाथ दुभाषी को पदोन्नत कर प्रबंध निदेशक बनाया है। वहीं कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक वाई एम देवस्थली चेयरमन के रूप में काम करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment