Pages

Thursday, August 4, 2016

Updated Current Affairs For Government Jobs Preparation 2016 - 2017 - August

Updated Current Affairs For Government Jobs Preparation 2016 - 2017 - August - Hindi & English


1. The Board of Control for Cricket in India (BCCI) appointed former Supreme Court judge Markandey Katju as the head of a legal panel to guide the board in understanding the recommendations of the Lodha Committee which have been approved by the apex court.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मार्कंडेय काटजू को खेल एवं प्रशासनिक सुधारों पर लोढ़ा समिति की सिफारिशों को समझने के लिए गठित कानूनी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया।

2. An eminent Indian-American digital media expert Sree Sreenivasan has been named by New York Mayor Bill de Blasio as the city’s new Chief Digital Officer to focus on promoting access to local government through technology and support its tech ecosystem.

तकनीक के जरिए स्थानीय सरकार तक पहुंच बढाने और इसके तकनीकी पारिस्थितिक तंत्र का समर्थन करने के लिए शहर के नये प्रमुख डिजिटल अधिकारी के तौर पर न्यूयार्क के मेयर बिल डे ब्लासिओ ने एक प्रसिद्ध भारतवंशी डिजिटल मीडिया विशेषज्ञ श्री श्रीनिवासन को नामित किया।

3. Arunachal Pradesh has bagged the ‘Best Adventure Tourism Destination’ award at the 10th Annual Today’s Traveller Awards 2016.

अरूणाचल प्रदेश ने दसवें वाषिर्क टूडेज ट्रेवलर अवार्डस 2016 में ‘बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन’ का खिताब जीता।

4. American woman journalist Stephanie Pearson, who penned an exhilarating account of Kerala, a snapshot on the states palm-fringed beaches, gorgeous topography, serene spirituality and hospitality has won National Tourism Award.

केरल पर एक खूबसूरत और जीवंत फीचर लिखने के लिए अमेरिकी महिला पत्रकार स्टेफनी पीयर्सन को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार दिया गया। पत्रकार ने अपने फीचर में केरल के ताड़ के पेड़ से भरे समुद्र तटों, खूबसूरत स्थलाकृति, आध्यात्मिकता और आतिथ्य का जिक्र किया है।

5. Tata Trusts and the Global Fund have joined hands to launch India Health Fund (IHF) aimed at addressing key health challenges in the country, starting with malaria and tuberculosis.

टाटा ट्रस्ट और ग्लोबल फंड ने भारत स्वास्थ्य कोष (आईएचएफ) शुरू करने के लिये हाथ मिलाया है। इसका मकसद देश में मलेरिया और टीबी जैसी स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का समाधान करना है।

6. AXA, Alibaba and Ant Financial Services have agreed to engage in a global strategic partnership to explore opportunities to distribute AXAs insurance products and services through Alibaba’s global e-commerce ecosystem.

एक्सा, अलीबाबा और एंट फाइनेंशियल सर्विसेज एक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर सहमत हो गए हैं। इसके तहत एक्सा के बीमा उत्पादों और सेवाओं को अलीबाबा की वैश्विक ई-वाणिज्य प्रणाली से बेचने के अवसरों की तलाश की जाएगी।

7. Young poetess of Bihar, Shubham Shree will be awarded with the prestigious Bharat Bhushan Agarwal award for the year 2016. She will get this award for her poem ‘ Poetry Management’.

बिहार की युवा कवयित्री शुभम श्री को वर्ष 2016 के लिए प्रतिष्ठित भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार उनकी कविता ‘पोएट्री मैनेजमेंट’ के लिए दिया जाएगा।

8. Japan’s Prime Minister Shinzo Abe appointed Ally Tomomi Inada as the country’s new Defense Minister.

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने एली तोमोमी इनादा को देश की नई रक्षामंत्री नियुक्त किया।

9. Bollywood filmmaker N Chandra will be honoured with the Lifetime Achievement award during the 8th Goa State Film Festival.

आठवें ‘गोवा फिल्म महोत्सव’ में बॉलीवुड फिल्मकार एन चंद्रा को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

10. West Bengal Cabinet cleared a proposal to rename the state as “Bengal” in English and “Bango” or “Bangla” in Bengali.

पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने राज्य का नाम बदलकर बांग्ला भाषा में ‘बांगो’ अथवा ‘बांग्ला’ करने और इग्लिश में ‘बेंगाल’ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

11. Writer-politician and media personality MP Veerendra Kumar and author Kusum Khemani were awarded this year’s Kusumanjalis Sahitya Samman for their contribution to literature in Malayalam and Hindi, respectively.

लेखक-नेता और मीडिया हस्ती सांसद वीरेंद्र कुमार और लेखिका कुसुम खेमानी को क्रमश: मलयालम और हिंदी साहित्य में उनके योगदान के लिए इस साल का कुसुमांजली साहित्य सम्मान प्रदान किया गया।

12. Wipro Infrastructure Engineering will acquire Israel-based H R Givon, supplier of metallic parts and assemblies to the aerospace industry.

विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग इस्राइल की एच आर गिवन का अधिग्रहण करेगी। एचआर गिवन एयरोस्पेस उद्योग को धातुओं से बने कलपुर्जे तथा असेंबली की आपूर्ति करती है।

13. Global software and Cloud major Oracle India announced a corporate citizenship collaboration with State Bank of India (SBI) and launched the ‘D-Change’ programme which will support education and learning, women’s empowerment and rural skills development in the country.

सॉफ्टवेयर और क्लाउड क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी ऑरेकल इंडिया ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) के साथ कॉरपोरेट भागीदारी की घोषणा की और शिक्षा, महिला सशक्तीकरण और ग्रामीण कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए ‘डी-चेंज’ कार्यक्रम की शुरुआत की।

14. HDFC, India’s largest private sector mortgage lender, raised Rs 30 billion by issuing the world’s first ever “Masala” or rupee-denominated bond outside India in London Stock Exchange.

आवास ऋण का कारोबार करने वाले भारत के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े वित्तीय संस्थान एचडीएफसी ने पहली बार भारत से बाहर लंदन स्टॉक एक्सचेंज में ‘मसाला बांड’ यानी रपए में अंकित बांड जारी कर 30 अरब रपये जुटाए।

15. Tata Capital Housing Finance Ltd (TCHFL) announced a new home loan scheme ‘Prapti’ targeted at low income group under the affordable housing plan.

टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइसेंस लि. (टीसीएचएफएल) ने एक नई आवास ऋण योजना ‘प्राप्ति’ की घोषणा की। यह योजना निचली आय वर्ग वाले समूह के लिए सस्ते मकानों की योजना के तहत पेश की गई है।

16. The country’s largest private lender ICICI Bank has teamed up with private equity major Apollo Global Management to launch an asset reconstruction company (ARC).

निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने संपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एआरसी) गठित करने के लिये निजी इक्विटी कंपनी अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के साथ गठजोड़ किया।

17. Reserve Bank of India (RBI) released the much-awaited guidelines for ‘on tap’ universal banking licence, but excluded large industrial houses as eligible entities from the purview, though they can invest in banks up to 10 per cent.

रिजर्व बैंक ने किसी भी समय वैश्विक बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिये बहुप्रतीक्षित दिशानिर्देश जारी कर दिया और इसमें आवेदन के लिए पात्र इकाइयों की सूची से औद्योगिक घरानों को बाहर रखा गया है। इन दिशा निर्देशों के अनुसार औद्यागिक घराने चाहें तो बैंकों में 10 प्रतिशत तक निवेश कर सकते हैं।

18. P K Purwar has been given additional charge of Chairman and Managing Director of Mahanagar Telephone Nigam Limited (MTNL).

पी के पुरवार को महानगर टेलीफोन निगम लि. (एमटीएनएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त पदभार दिया गया।

19. The World Bank has approved a $100 million credit to support the Sri Lanka’s economic reforms programme.

विश्व बैंक ने श्रीलंका के आर्थिक सुधार कार्यक्रम के लिए 10 करोड़ डॉलर की सहायता को मंजूरी दी।

20. Software major Microsoft has named Anant Maheshwari, president at Honeywell India, as its next India head.

सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हनीवेल के पूर्व शीर्ष कार्यकारी अनंत माहेश्वरी को अपने भारतीय परिचालन का अध्यक्ष नामित किया।

21. Former Defence Minister Yuriko Koike will be the first women governor of Tokyo.

जापान की पूर्व रक्षामंत्री यूरिको कोइके टोक्यो की पहली महिला गवर्नर होंगी।

22. Air Marshal N J S Dhillon took charge as the Senior Air Staff Officer of Western Air Command.

एयर मार्शल एन.जे.एस. ढिल्लों ने पश्चिमी एयर कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर का कार्यभार संभाला।

23. India will host the Kabaddi World Cup this year, featuring 12 countries, in October. Besides India, USA, Canada, UK, Australia, Iran, Poland, Pakistan, Bangladesh, Korea, Japan and Kenya will be playing in this event.

भारत इस साल अक्तूबर में कबड्डी विश्व कप की मेजबानी करेगा, जिसमें 12 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कोरिया, जापान और कीनिया की टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी ।

24. Singer-actress Gloria DeHaven, the star of MGM musicals in the 1940s died. She was 91.

1940 के दशक में एमजीएम म्यूजिकल की स्टार गायिका अभिनेत्री ग्लोरिया डेहैवन का निधन हो गया है। वह 91 वर्ष की थीं।

25. World No. 1 Player Novak Djokovic defeated Kei Nishikori of Japan to win the ATP Toronto Masters Tennis tournament title. This is his 66th career title.

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जापान के केई निशिकोरी को हराकर एटीपी टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता जो उनका करियर का 66वां खिताब है।

26. Patna Pirates defeated Jaipur Pink Panthers to claim their Star Sports Pro Kabbadi League (PKL) title for the second consecutive time.

पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को मात देकर लगातार दूसरी बार स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) खिताब अपने नाम किया।

27. Masooma Muradi became the sole woman governor of Afghanistan.

मासूमा मुरादी अफगानिस्तान की इकलौती महिला गर्वनर बनी।

28. Pharma major Cipla has appointed Kedar Upadhye as its Global chief financial officer (CFO).

फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सिप्ला ने केदार उपाध्ये को अपना वैश्विक प्रमुख वित्तीय अधिकारी बनाया।

29. Tripura entered the broad gauge railway map of the country with Union Railway Minister Suresh Prabhu flagging off the Agartala-New Delhi ‘Tripura Sundari Express’. With this, the foundation stone for the railway track to link Agartala to Akhoura in Bangladesh was also jointly laid by Prabhu and his Bangladeshi counterpart Md Mujibul Haque.

त्रिपुरा देश के ब्रॉड-गेज रेल मानचित्र पर आ गया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अगरतला-नयी दिल्ली ‘त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया। इसके साथ अगरतला से लेकर बांग्लादेश में अखौरा को रेल संपर्क से जोड़ने की बहुप्रतीक्षित योजना की आधारशिला प्रभु और उनके बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद मुजीबुल हक ने संयुक्त रूप से रखी।

30. App-based taxi aggregator Uber Technologies have merged its Chinese business with its competitor company Didi Chuxing.

ऐप आधारित परिवहन सेवाएँ देने वाली कंपनी उबर ने चीन के अपने कारोबार का प्रतिद्वन्दी कंपनी दीदी चूशिंग के साथ विलय कर दिया है।

31. Prime Minister Shri Narendra Modi flagged off the RUN FOR RIO from Major Dhyan Chand National Stadium (MDCNS), India Gate to Jawaharlal Nehru Stadium (JNS), Lodhi Road.The Prime Minister also released a publication of SAI on “Indian Olympics Journey,” which carries interesting information on country’s Olympics achievements and preparations for the future.

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के मेजर ध्यान चाँद स्टेडियम से जवाहर नेहरु स्टेडियम तक की “रन फॉर रिओ” दौड़ को हरी झंडी दिखाई | प्रधानमंत्री ने भारतीय खेल प्राधिकरण का एक प्रकाशन “इंडियन ओलंपिक्स जर्नी” का विमोचन किया जो देश की ओलंपिक उपलब्धियों और भविष्य के लिए तैयारी पर दिलचस्प जानकारी देता है |

32. Union Minister of Human Resource Development Shri Prakash Javdekar inaugurated Indian Institute of Technology, Goa. The newly set up IIT Goa shall function from temporary campus at Goa Engineering College, Farmagudi and will be mentored by IIT Mumbai.

मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने गोवा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन किया। नव स्थापित आईआईटी गोवा, अस्थायी रूप से फर्मागुदी स्थित गोवा इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर से कार्य करेगा और आईआईटी मुंबई द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

33. The Home Ministry said the Commerce Ministry’s proposal to allow visa-free travel to visitors from Brazil, Russia, China, and South Africa cannot be cleared amid security concerns over Chinese nationals.

गृह मंत्रालय ने कहा कि ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका से आगंतुकों के लिए वीजा मुक्त यात्रा की अनुमति के लिए वाणिज्य मंत्रालय के प्रस्ताव को चीनी नागरिकों पर सुरक्षा चिंताओं के बीच साफ नहीं किया जा सकता।

34. Senior IRS officer Rani Singh Nair is set to be appointed as the new CBDT Chairperson with incumbent Atulesh Jindal retiring. Nair, a 1979-batch Indian Revenue Service officer of the Income Tax cadre, is presently working as Member (Legislation and Computerisation) in the Central Board of Direct Taxes, the policy-making body of the I-T department.

वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी रानी सिंह नायर अवलंबी अतुलेश जिंदल के स्थान पर नए सीबीडीटी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होना निर्धारित हुई है। नायर 1979 बैच की आयकर विभाग की भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी थीं जो वर्तमान में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में नीति बनाने वाली संस्था (कानून और कंप्यूटरीकरण) में सदस्य के रूप में काम कर रहीं है।

35. Kerala Vigilance and Anti-Corruption Bureau is implementing the programme to measure the level of corruption on a monthly basis in the state. Titled Kerala Anti-corruption Index (KAI), the initiative will have a set of proxy indicators to measure the graphs of corruption in all spheres of society.

केरल सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राज्य में एक मासिक आधार पर भ्रष्टाचार के स्तर को मापने के लिए एक कार्यक्रम लागू कर रहा है। केरल एंटी करप्शन इंडेक्स (काई), एक पहल जो समाज के सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार का ग्राफ मापने के लिए एक प्रॉक्सी संकेतक होगा।

36. Justice Dilip Babasaheb Bhosale took over as the Chief Justice of the Allahabad High Court.

न्यायमूर्ति दिलीप बाबासाहेब भोसले ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली।

37. Japan’s National Science Museum is exhibiting a new robot, named “Alter”, which runs on an embedded neural network, powered by 42 pneumatic actuators and a “central pattern generator”.

जापान के राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय ने एक “आल्टर” नाम का नया रोबोट प्रदर्शित किया है जो 42 हवाई एक्टूएटोर्स और एक “केंद्रीय पैटर्न जनरेटर” द्वारा संचालित एक एम्बेडेड तंत्रिका नेटवर्क पर चलता है।

38. Yes Bank, India’s fifth largest private sector bank, has won the National Tourism Awards 2014-15 instituted by the Ministry of Tourism for starting initiative related to tourism

निजी क्षेत्र के पाँचवें बड़े बैंक यस बैंक को पर्यटन से जुड़ी मुहिम शुरू करने के लिए वर्ष 2014-15 के राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने दिया है।

39. Government has aimed to set up 660 ‘One Stop Centres’ (OSCs) across the country to offer medical, legal and psychological aid to women affected by violence.

हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा, कानूनी और मानसिक सहायता मुहैया कराने हेतु केंद्र सरकार ने देशभर में 660 ‘वन स्टाप सेंटर’ खोलने का लक्ष्य रखा.

40. Defense Minister Manohar Parrikar approved the new backlisting policy for defense companies involved in wrong doings.

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने रक्षा क्षेत्र में गलत काम करने वाली कंपनियों को काली सूची में डालने की नयी नीति को मंजूरी दे दी ।

1 comment:

Anonymous said...

AGEN TERBESAR DAN TERPERCAYA www.judisabungayam.net ! BONUS NEW MEMBER 10% ! WA : +6281377055002 | BBM : D1A1E6DF | BOLAVITA